हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच गए हैं। जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उनका जोरदार स्वागत किया। अमित शाह इंदौर एयरपोर्ट से पितृ पर्वत पहुंचकर भगवान हनुमान जी के दर्शन करेंगे। इसके बाद रेवती रेंज के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे 11 लाख पौधारोपण के वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर 2 बजे इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचेंगे। जहां वे पौधारोपण करेंगे। इसके बाद यही से 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे।
इंदौर में बनेगा एक और रिकॉर्ड
इंदौर में 24 घंटे में करीब 11 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इंदौर की रेवती रेंज में पौधारोपण करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। 55 कॉलेजों को कुल 336 करोड़ रुपये के खर्च से बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अधोसंरचना विकास, भवन विस्तार, लैब उपकरण, पुस्तकालय, खेल की सुविधाएं रहेंगी।
ये भी पढ़ें: महाकाल के दरबार पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत, पत्नी संग किए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 1845 शैक्षणिक और 387 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होगी। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर संस्कृत, बायो-टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस जैसे नवीन विषय शामिल किये गए। एविएशन सेक्टर स्किल कांउसिल के माध्यम से 3 से 4 माह के 7 सर्टिफिकेट कोर्स संचालित होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हो रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक