रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. वे शनिवार को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू समेत अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया।
आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह माना एयरपोर्ट से सीधे मेंफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रिसोर्ट में आरक्षित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1:50 बजे वे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ें – सीएम साय ने कहा – भूपेश सरकार का पूरा पाप हम धो रहे… शीतकालीन सत्र के बहिष्कार पर बोले – हार से बौखला गई है कांग्रेस

गृहमंत्री शाह शनिवार दोपहर 2:35 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 2:45 से 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम 4:55 बजे जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि माता कौशल्या की पावन भूमि, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की इस पुण्य धरा पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हार्दिक अभिनंदन। बस्तर की धरती, जहां कभी संघर्ष और अशांति की गूंज थी, आज वही बस्तर “ओलंपिक” के रूप में उत्साह, उमंग और लोक-सांस्कृतिक गौरव का अनुपम प्रतीक बन चुका है। इस ऐतिहासिक समापन समारोह में पूरा बस्तर आपके प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उद्बोधन के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षारत है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



