राकेश चतुर्देवी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) का आज समापन होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) GIS समिट के समापन सत्र में शामिल होंगे। अमित शाह करीब दो घंटे मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे निवेशकों से चर्चा भी करेंगे।

GIS के समापन कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे। शाम 4:20 से 04:30 अमित शाह एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा करेंगे। 4:30 बजे समापन सत्र हॉल में आगमन होगा। 4:30 से 04:32 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अमित शाह का स्वागत करेंगे। 4:32 से 4:37 बजे मुख्य सचिव अनुराग जैन फॉरवर्ड मध्य प्रदेश पर प्रजेंटेशन देंगे।

ये भी पढ़ें: दुनिया को भारत से बहुत आशाएं… ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM Modi बोले- INDIA बना रहेगा फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी, UN की संस्था ने कहा था सौर ऊर्जा की सुपरपॉवर

शाम 4:37 से 04:40 बजे ‘मध्य प्रदेश – अनंत संभावनाएं पर वीडियो प्रसारण और 04:40 से 05:00 बजे प्रमुख उद्योगपतियों का संबोधन होगा। 5 से 05:10 बजे सीएम डॉ मोहन का समापन संबोधन होगा। इसके बाद 5:10 से 5:45 बजे अमित शाह का संबोधन होगा। 5:45 से 5:50 बजे धन्यवाद संबोधन के बाद शाम 6:00 से 06:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग होगी।

पहले दिन कई लाख करोड़ के एमओयू पर हुए साइन

GIS में पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और एमओयू पर साइन हुए। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार के अवसर मिलेंगे। आज फिर कई लाख करोड़ के एमओयू साइन होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आज भी दिनभर कई बैठकें होंगी। सुबह 9:30 बजे प्रवासी मध्य प्रदेश समिट होगी। सुबह 10:30 बजे समिट हाल वन में टूरिज्म समिट, समित हाल 2 में सुबह 11:30 बजे माइनिंग समिट, दोपहर 2 बजे से एमएसएमई और स्टार्टअप समिट, दोपहर 2:00 बजे से अर्बन डेवलपमेंट समिट होगी।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit में आज फिर करोड़ों के एमओयू पर होंगे साइन, दिनभर होंगी कई बैठकें, समापन सत्र में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

कनाडा, पोलैंड और मल्टीनेशनल इन्वेस्टर्स के साथ दिनभर राउंड टेबल बैठकें होगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 11:15 बजे से 12:30 बजे तक निवेशकों के साथ 121 मीटिंग करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से सीएम डॉ मोहन इन्वेस्टर्स के साथ सेकंड राउंड की मीटिंग करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H