सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह कल तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश आ रहे हैं। जहां वह चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही नाराज नेताओं को मनाने पर भी चर्चा होगी। अमित शाह 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 10 संभागों का दौरा करेंगे। इसी के साथ 230 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। अमित शाह उज्जैन में रोड शो के साथ महाकाल बाबा के दर्शन करेंगे। इस दौरे के दौरान वह मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी का घोषणापत्र भी जारी कर सकते हैं। 

MP में कार से 5 करोड़ के गहने बरामद: भोपाल से रीवा ले जा रहे थे आरोपी,  पूछताछ के दौरान नहीं दे पाए जवाब  

देखें अमित शाह का तीन दिवसीय कार्यक्रम 

28 अक्टूबर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले जबलपुर में जबलपुर संभाग की बैठक करेंगे जिसमें 38 विधानसभा आती हैं। फिर छिंदवाडा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे भोपाल पहुंच कर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इन दोनों संभाग को मिला कर 36 विधानसभा आती है। साथ ही स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करेंगे। 

29 अक्टूबर

अमित शाह खजुराहो में सागर संभाग की बैठक करेंगे इसमें 26 विधानसभाओं से आये पधाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे। फिर रीवा में रीवा और शहडोल संभाग की बैठक करेंगे जिसमे कुल 30 विधानसभा आती है। फिर उज्जैन में रोड शो और महाकाल बाबा के दर्शन करेंगे। रात को 29 विधानसभाओं वाले उज्जैन संभाग की बैठक करेंगे। 

30 अक्टूबर

अमित शाह सुबह इंदौर संभाग की बैठक करेंगे। जिसमें विधानसभाओं के कार्यकर्ता होंगे। फिर ग्वालियर पहुंच कर ग्वालियर और चम्बल संभाग की बैठक करेंगे जिसमें कुल 34 विधानसभा आती हैं। ग्वालियर के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे। 

MP Election 2023: CM शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मिर्ची बाबा, सपा ने बुधनी से दिया टिकट, जारी की 35 प्रत्याशियों की सूची  

महाकौशल के चुनावी मैदान में चाणक्य अमित शाह की एंट्री

कुमार इंदर, जबलपुर। महाकौशल के चुनावी मैदान में अब पार्टी के नंबर 2 और भाजपा के चाणक्य अमित शाह की एंट्री हो चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ये जबलपुर दौरा कई मायनों में बेहद खास है। जहां अमित शाह अपने दौरे के दौरान आदिवासियों को साधने की कोशिश तो करेंगे ही साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। यहीं नहीं टिकट न मिलने से बागी तेवर अपनाए बागियों की बागडोर भी अमित शाह अपने हाथों में लेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कल दोपहर 12:30  जबलपुर आगमन होगा। जिसके बाद शाह सीधे माल गोदाम स्थित आदिवासियों के जननायक शहीद शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के समाधि स्थल पर पहुंचेंगे जहां अमित शाह सबसे पहले आदिवासियो के जननायको की मूर्ति माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

कुछ इस तरह होगा शाह का कार्यक्रम।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल दोपहर 12:30 बजे जबलपुर आगमन होगा, जिसके बाद शाह दोपहर 12:45 बजे मालगोदाम चौक स्थित अमर शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह जी की मूर्ति पर  माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 1:30 बजे संभागीय कार्यालय में संभागीय बैठक करेंगे। बैठक में शाह महाकौशल का मैदान फतह करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे अमित शाह महाकौशल की 38 विधानसभा सीट पर विजय पताका फहराने की  स्ट्रेटजी बनाएंगे। तमाम कार्यक्रम निपटाने के बाद अमित शाह दोपहर 2:45 बजे जबलपुर से रवाना होंगे ।

MP FIRE NEWS: ट्रांसफार्मर के लिए तेल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू , फैक्ट्री में लाखों का नुकसान 

बागियों से भी निपटेंगे अमित शाह।

कहां जा रहा है कि जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में टिकट बंटवारे को लेकर पिछले दिनों संभागीय कार्यालय में मचे महाभारत को लेकर भी अमित शाह चर्चा करेंगे। अमित शाह उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अलावा सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में मची अंदरूनी कलह पर भी चर्चा करेंगे, ऐसा कहां जा रहा है कि अमित शाह तमाम बागियों की बागडोर में खुद संभालेंगे।

दिल्ली तक पहुंचा था मध्य का महाभारत।

जबलपुर की मध्य विधानसभा क्षेत्र में टिकट बंटवारे के बाद मचे घमासान और संभागीय कार्यालय में हुई गाली गलौज और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी थी। जिसको लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक इस बात पर मंत्रना हुई कि, आखिर संभागीय कार्यालय में टिकट बंटवारे को लेकर इतना भारी प्रदर्शन कैसे हो गया। आपको बता दें कि टिकट बंटवारे के बाद टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने संभागीय कार्यालय में घुसकर न केवल गाली गलौज की थी बल्कि केंद्रीय मंत्री, मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी के साथ भारी बदतमीजी भी की थी। उनके गार्ड के साथ मारपीट भी की थी जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी ने गहरी चिंता जताई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि अमित शाह का यह दौरा उन्हीं सब हालातों से निपटने के लिए तय किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus