रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रायपुर प्रवास पर आ रहे हैं. अपने इस प्रवास में वे केंद्र सरकार की उपलब्धियां जनता के साथ साझा करेंगे.
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि अमित शाह आज दोपहर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. रायपुर विमानतल में कुछ देर रुकने के बाद शाह हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे. गृह मंत्री शाह दोपहर लगभग 1 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे. इसके बाद वे भिलाई की पंडवानी गायिका एवं पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करने उनके घर सेक्टर-1 जाएंगे.
इसके बाद वे दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम आएंगे. जहां वे एक महती जनसभा में उन लाभार्थियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह 50 मिनट इस सभा में मौजूद रहेंगे. आमसभा के बाद वे मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें