नीरज काकोटिया,बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत आज 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट दौरे पर आ रहे है। यहां वे अपरान्ह 4 बजे पहुंचेंगे। जहां वे उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित महा जन संपर्क जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे, जो शहडोल तक जायेगी। गृहमंत्री अमित शाह लगभग 2 घंटे तक बालाघाट में रहेंगे और रोड शो भी करेंगे।
अलर्ट मोड पर प्रशासन
गृह मंत्री अमित शाह के प्रवास को लेकर प्रशासनिक तौर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा को लेकर भी यहां पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आसपास 6 जिले के एक हजार जवानो को सुरक्षा में तैनात किया गया है। एक तरह से प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
बता दे की गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट के जयस्तंभ चौक से अंबेडकर चौक व सीएम राइज स्कूल तक लगभग डेढ़ किमी का रोड शो भी करने वाले हैं। जिस रूट पर गृहमंत्री का आवागमन होने वाला है उस रूट पर कारपेट का रिहर्सल भी किया गया। ADGP (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) आदर्श कटियार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अफसर पहले ही बालाघाट पहुंच गये है और कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए है।
2 घंटे बालाघाट में रहेंगे अमित शाह, रोड शो करेंगे
केन्द्रीय गृहमंत्री लगभग 2 घंटे तक बालाघाट में रहेंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पार्टी कार्यक्रम में आ रहे गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के भिलाई-दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे पुलिस लाइन बालाघाट पहुंचेंगे। 4.05 बजे पुलिस लाइन से प्रस्थान करेंगे। 15 मिनट के रोड शो के बाद 4.15 बजे उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में पहुंचेंगे। यहां पर जनसभा को संबोधित करने के बाद मंत्री शाह 5.25 बजे कॉलेज के समीप स्थित सिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। शाम 5.40 बजे हनुमान मंदिर से पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगें। यहां से मंत्री शाह शाम 6 बजे हेलीकॉप्टर से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक