महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के नतीजे सामने गए है। राज्य में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है. बीएमसी पर 20 साल से काबिज उद्धव ठाकरे का गढ़ ढह गया है. अब यहां बीजेपी का मेयर बनना तय है. मुंबई में बीजेपी और एकनाथ शिंदे ने मिलकर चुनाव लड़ा था. अब यहां पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से पार्टी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर करते हुए, महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है.
उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि इस बड़े समर्थन के लिए महाराष्ट्र के लोगों को दिल से बधाई. मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष रवि चव्हाण और सभी बीजेपी-शिवसेना कार्यकर्तचाओं को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, महाराष्ट नगर निगम चुनावों में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की बड़ी सफलता से एक बात साफ हो गई है कि आज देश के कोने-कोने को लोगों का भरोसा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की विकास नीति पर है. यह ऐतिहासिक सफलता महाराष्ट्र में महायुति सरकार द्वारा किए गए विकास और भलाई के काम पर लोगो की मंजूरी की मोहर है.
महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव में महायुति गठबंधन का जलवा दिखा है। बीएमसी समेत ज्यादातर नगर निकाय चुनाव में महायुति गठबंधन ने जीत दर्ज की है। इसमें सबसे आगे बीजेपी के उम्मीदवार रहे हैं। बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर की है।
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में महायुति की जीत अमित शाह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 निकायों के चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की बढ़त के रुझानों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र की प्रगति की यात्रा को और भी अधिक मजबूती मिलेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


