रायपुर- पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में आठ माओवादियों के मारे जाने की खबर से उत्साहित केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को फोन कर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के आपरेशन लगातार चलाए जाने के निर्देश भी दिए हैं.
दंतेवाड़ा- सुकमा के सीमावर्ती तिमेनार के जंगलों में पुलिस-माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में चार महिला समेत कुल आठ नक्सलियों की हताहत हुई है. सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. माओवादियों से बरामद हथियारों में दो इंसास राइफल, 2 थ्री नाॅट थ्री राइफल, भरमार बंदूक, गोला बारूद और दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं. मारे गए माओवादियों में कई इनामी भी शामिल थे. सुरक्षाबलों ने माओवादियों के शव मिलने का दावा किया है.
माओवादियों के खिलाफ यह डीआरजी-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई थी. गौरतलब है कि माओवादियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. बस्तर के अंदरुनी इलाकों में सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग तेज हो रही है. सुरक्षाबलों की आक्रामक रणनीति की वजह से माओवादी खदेड़े जा रहे हैं. सीमा से लगे आंध्रप्रदेश-महाराष्ट्र जैसे राज्यों के इलाकों में भी माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का आपरेशन तेज हुआ है. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्यों में होने वाला माओवादियों का ट्रांसिट भी उनके लिए चुनौती बन गया है.
तिमेनार के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मिली सफलता पर नक्सल आॅपरेशन के डीआईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि माओवादियों के खिलाफ आॅपरेशन लगातार जारी रहेगा.