नितिन नामदेव, रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. उनके आगमन पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज वे छत्तीसगढ़ में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह नक्सल गतिविधियों को लेकर केवल आज ही नहीं, बल्कि रेगुलर बातचीत करते हैं.

स्मृति महोंत्सव में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

जानकारी के मुताबिक आज 6 फरवरी को आचार्य विद्यासागर महाराज के समाधि को एक साल पूरा हुआ है. उनकी समाधि 18 फरवरी 2024 को डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में ली गई थी. इस अवसर पर चंद्रगिरी ट्रस्ट द्वारा 1 से 6 फरवरी तक भव्य स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर हैं. स्मृति महोत्सव में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर जाएंगे. वहीं वे माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.