रायपुर. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. गृह सचिव विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे जगलदपुर पहुंचेंगे. उनके साथ सीआरपीएफ के महानिदेशक और इंटेलिजेंस ब्यूरो-आईबी के डायरेक्टर भी आ रहे हैं. केन्द्रीय गृह सचिव जगदलपुर में बैठक लेंगे.

इस बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक के साथ ही बस्तर के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी शामिल होंगे.

इसके बाद केन्द्रीय गृह सचिव रायपुर आकर यहां मंत्रालय मेंं भी महत्वपूर्ण बैठक लेंगे, जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद केन्द्रीय गृह सचिव नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे.