कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होनें दतिया में पीतांबरा पीठ ओर मुरैना स्तिथ शनिचरा मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री टम्टा ने सड़कों के जरिए किस तरह ग्वालियर को विकास के पंख लगेंगे इस संबंध में जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री टम्टा ने कहा कि, ग्वालियर से आगरा 6 लेन ग्रीनफील्ड परियोजना पर काम किया जा रहा है। जिसकी लागत 4612 करोड़ रुपए है। डीपीआर का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा अब तक ग्वालियर से आगरा की दूरी तय करने में 3 घंटे का समय लगता था, लेकिन जल्द ही अब 6 लेन के निर्माण से केवल एक घंटे में यह सफर पूरा होगा।
बस इस बात पर पड़ोसियों ने की युवक और उसकी मां से मारपीट, घटना CCTV में कैद
इसके साथ ही ग्वालियर में वेस्टर्न वायपास 4 लेन के बारे में भी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, यह 4 लेन रायरू से साडा और पनिहार को कनेक्ट करेगा। जिसके साथ ही शहर की रिंग का प्लान भी मूर्त रूप लेने में सम्भव हो पाएगा। गौरतलब है कि टमटा ने जल्द ही देश भर के टोल नाकों को और अधिक तकनीक से लैस होने की बात भी कही। ताकि सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत भरा सफर मिल सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक