नितिन नामदेव, रायपुर। 2018 में किए गए वादे पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने तुकबंदी करते हुए कहा कि झूठे दावे-झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे. भूपेश बघेल भाग रहे हैं. बहुत हुआ सट्टे का खेल, बाय-बाय भूपेश बघेल.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मातृ शक्ति को 500 रुपए महीना देंगे कहा था, नहीं दिया. 500 रुपए में सिलेंडर देंगे कहा था, नहीं दिया. पूर्ण शराबबंदी नहीं की. 5 सालों में लाखों युवाओं को रोजगार नहीं दिया. छात्रों को परिवहन की सुविधा देने का वादा किया था, नहीं दिया. जमीन देंगे, घर देंगे कहा था, नहीं किया. पीएससी में युवाओं के साथ खिलवाड़ किया. गोठान में गड़बड़ी की है. महादेव को भी नहीं छोड़ा.
भाजपा नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य नहीं है. मैं हिमाचल प्रदेश से आता हूं. उन्होंने हिमाचल की जनता को ठगा. 11 महीने से मुंह दिखाने नहीं आए. हिमाचल प्रदेश की 23 लाख महिलाएं इंतजार कर रही हैं. एक लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी,
नहीं दी पाई. कांग्रेस फेल, कांग्रेस की गारंटी फेल. सोनिया जी कुछ बोलती नहीं हैं. छत्तीसगढ़ से लेकर हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक इनकी गारंटी नहीं रही. छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को बचाओ. कांग्रेस की झूठी गारंटी से बचाओ.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भू-पै करो. 5 साल तक चलता रहा. 508 करोड़ महादेव से भू पे हुआ. ना कांग्रेस की सरकार होगी,
ना संरक्षण होगा. अगर वहां से घोटाले वाले नहीं बचे. पक्की गारंटी है. जो मुंह लटका कर बैठे हैं, वो भी छिप कर बैठे हैं. गारंटी लेना है
तो मोदी जी की लें. अटल जी ने छत्तीसगढ़ का राज्य बनाया. कांग्रेस सरकार जो 5 साल में नहीं दे पाई, वह हम 2 साल कर देंगे.
केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में लाखों रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कहते हुए कहा कि राज्य हमने बनाया. 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने काम किया. एक समय आया है. तेंदू पत्ते का बोनस हम देंगे. 31 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान हम खरीदेंगे. 2 साल का बोनस हम देंगे. तेंदूपत्ते का संग्रह हम करेंगे, 45 दिनों तक बोनस देने का काम हम करेंगे. 10 लाख रुपए का तक हम मुफ्त उपचार देंगे.
जन ओषधि केंद्र हम खोलेंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 18 लाख गरीबों के आवास-मकान नहीं बने, जबकि थोड़ा पैसे ये दे रहे थे, बाकी पैसा मोदी जी दे रहे थे. बीपीएल परिवार के बच्चों को रानी दुर्गावती योजना के तहत पैसे देने की व्यवस्था करेंगे. महिलाओ को महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार हम देंगे. दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत भूमिहीन लोगों को 10 हजार देंगे. पेपर लीक नहीं होने देंगे. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5000 हजार महिला-बेटियों के साथ घटनाएं हुई, राजस्थान में 2 लाख घटनाएं हुई. आईं थीं छत्तीसगढ़ में 5000 हजार बेटी के लिए ‘लड़की लड़ सकती हूं’ कहा था. क्या लड़ पाई. यहां भू पे हो रहा था. केश कहीं और जमा हो रहा था. 5 साल में झूठे वादे, अधूरे वादे जनता ने देखा है. कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि ये लोग अपने नेताओं को कूड़ेदान में फेंक दिया, जिनके कंधे से कंधे मिलाकर चलते थे.