सुप्रिया पांडेय,रायपुर। एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया पर फेक न्यूज वाले राज्य सरकार के बयान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मीडिया चैनल्स को बंद कर राज्य सरकार क्या रोकना चाहती है. किस खबर से सरकार डर रही है.

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में अगर मीडिया का गला घोट दिया जाए, सच्चाई जनता तक ना पहुंचने दी जाए, दबाव बनाकर कुछ चैनल्स को बंद कर दिया जाए, तो मुझे लगता है इससे शर्मनाक बात कोई और नहीं हो सकती. अगर किसी राज्य में चार-चार प्रमुख चैनल्स को बंद कर दिया जाता है, केबल के माध्यम से उनको नहीं दिखाया जाता है, तो क्या रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कौन सी ऐसी खबर है जिससे सरकार को डर लग रहा है. क्या ऐसा दिखा दिया जिससे किसी को अपनी कुर्सी हिलती हुई नजर आ रही है. मुझे लगता है लोकतंत्र में जहां तीन स्तंभ अपना काम करते हैं, मीडिया उन तीनों को सतर्क रखने के लिए, सचेत रखने के लिए, जवाब देय रखने के लिए लगातार काम करता है. इसलिए मीडिया की जो इंडिपेंडेंसी है, उस पर कोई प्रश्नचिन्ह खड़ा करें या दबाव डाले, आरोप लगाए, यह अन्याय है.