कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज पटना पहुंचे. उन्होंने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशन द्वारा आयोजित केंद्रीय बजट को लेकर पूर्ण चर्चा में भाग लिया. इस  चर्चा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि PM मोदी के कारण हिंदुस्तान डगमगाती अर्थव्यवस्था से निकलकर विश्व के पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हुआ है. मेरा सौभाग्य है कि बिहार का प्रभारी बनने का मौका मिला. बिहार का राजनीतिक मिजाज देश के लिए अनुकरणीय है. कांग्रेस ने कैसे शासन चलाया और डालमिया नगर क्यों बर्बाद किया. कांग्रेस से पूछना चाहिए. बिहार में दो ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. दरभंगा एयरपोर्ट पहले से चल रहा है.

राष्ट्रीय स्तर की बनेंगे प्रौद्योगिकी संस्थान

इस साल 200 जिलों में डे केयर कैंसर संस्थान बनेंगे. 3 सालो में सभी जिलों में डे केयर कैंसर संस्थान बनेंगे. दूसरा aiims भी बिहार को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कपास उत्पादन और ग्राम समृद्धि को सशक्त बनाने के लिए  सरकार स्कीम लायी है. इण्डिया पोस्ट को ग्रामीण लोजिस्टिक हब को विकसित किया जाएगा. सरकार ने मखाना बोर्ड के गठन का फैसला लिया है. किसानों के लिए के सीसी की सीमा 5 लाख तक बढ़ाया गया है. Msme की गारंटी को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया. food प्रोसेसिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रौद्योगिकी संस्थान बनेंगे.

‘NDA कैसे बढ़ता जा रहा है’

नए 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की जाएगी. ये कोशिश आने वाले समय में 75 हजार मेडिकल एच सीट बढ़ेगी. पश्चिमी कोसी योजना को पूरा करने की तैयारी है. भूपेंद्र यादव ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि इंडिया गठबंधन का कुनबा बिखरता जा रहा है. ये पहले हमारे खिलाफ थे. अब एक दूसरे के खिलाफ हो गए. इन्हे ये समझ नहीं आ NDA कैसे बढ़ता जा रहा है. इन्हे समझ नहीं आ रहा है कि देश कैसे आगे बढ़ रहा. इन्हे ये नहीं समझ आ रहा कि कुम्भ को कैसे इतनी बड़ी मान्यता मिल गई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: छापेमारी करनी गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 11 जवान जख्मी