Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 5 अप्रैल, 2025 को अपने पैतृक गांव खगड़िया जिले के शहरबन्नी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की। यह मुलाकात हाल के दिनों में पासवान परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद और पारिवारिक कलह के बीच हुई, जिसने सुर्खियां बटोरी थीं। चिराग ने इस दौरान अपनी बड़ी मां के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनका आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात के बाद उन्होंने परिवार के कुछ सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए, जिनका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर भी किया।
चिराग पासवान का X पोस्ट
मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, पापा की जन्मभूमि ‘शहरबन्नी’ में अपनी बड़ी मां से मुलाकात किया, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पिछले कुछ दिनों से परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जो उम्र और अनुभव में मुझसे काफी बड़े हैं और आर्थिक महत्वाकांक्षा की आड़ में मेरी बड़ी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
तो बात दूर तलक जाएगी- चिराग
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि, अगर मेरे चाचा घर का बंटवारा चाहते हैं, तो निश्चित रूप से वह कर सकते हैं। लेकिन जब बंटवारा होगा तो बात दूर तलक जाएगी। क्योंकि बहुत सारी ऐसी संपत्ति है जिसके बारे में चाचा जी ने हम लोगों को जानकारी में नहीं दी है। ऐसे में निश्चित रूप से बंटवारा के लिए अपील कर सकते हैं। लेकिन घर की बात घर तक रहे वह सड़क तक नहीं जानी चाहिए।
चिराग ने कहा कि, उन्होंने पहले से ही हम लोगों को अलग-अलग रखा। मेरी पार्टी का नाम और निशान मिटाने का प्रयास किया। मुझे घर के अंदर घुसने नहीं दिया। मुझे सड़कों पर घंटे रखा गया। मेरे पिताजी के साथ अच्छा उन्होंने नहीं किया। ऐसे में अगर वह बंटवारा चाहते हैं तो मैं इसके लिए पहले ही कर सकता। वह पहल करें और बंटवारा कर ले।
जानें क्या है पूरा मामला?
पिछले कुछ दिनों से पासवान परिवार में तनाव की खबरें सामने आ रही थीं। रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने देवर पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी और स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी पर गंभीर आरोप लगाए थे। राजकुमारी देवी का कहना था कि, उनकी देवरानियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उनके कमरे में ताला लगा दिया और सामान बाहर फेंक दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। इस मामले में राजकुमारी देवी ने खगड़िया के अलौली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें शोभा देवी, सुनैना देवी, एक बॉडीगार्ड और दो ड्राइवर शामिल थे। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
चिराग से मामला सुलझाने का लगाई थी गुहार
इस विवाद के बाद राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ गई थी, और उन्होंने अपने बेटे चिराग पासवान को बुलाकर मामले को सुलझाने की गुहार लगाई थी। चिराग ने अपनी व्यस्तता के बावजूद समय निकाला और 5 अप्रैल को शहरबन्नी पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी बड़ी मां से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया। इस दौरान चिराग भावुक दिखे और उन्होंने परिवार को एकजुट रखने की बात कही।
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिलने पहुंचे कृष्णा अल्लावरू, कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने के बाद राजद सुप्रीमो से पहली मुलाकात
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें