कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा यह सवाल उठाने पर की 252 करोड़ रुपए का दुरुपयोग करने के लिए जा रहे हैं. इस बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा हमला कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनका यह बोलने का अधिकार नहीं है. खुद भ्रष्टाचारी हैं. राष्ट्रीय जनता दल को कम से कम भ्रष्टाचार और पैसे के दुरुपयोग पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

‘1975 में खतरे में था संविधान’

कांग्रेस के द्वारा यह कहे जाने पर कि संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि कौन संविधान खतरे में है. जनता क्या चाह रही है, अगर संविधान खतरे में होता, तो जनता एनडीए को दो-दो स्टेट में बड़ी जीत नहीं देती. सही में अगर संविधान खतरे में था, तो 1975 में था.

‘कौन किसके साथ है’

चिराग पासवान ने आनंद मोहन के द्वारा यह कहे जाने पर की जिंदा कौम हम हैं और इसका बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छोड़िए किन की बात करते हैं. एनडीए के सभी गठबंधन के लोगों ने स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने यह बता दिया कि कौन सही है. कौन गलत है और कौन किसके साथ है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में कट्टा व 3 कारतूस बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार