सुप्रिया पांडेय, रायपुर। केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री डॉ संजीव कुमार बालयान एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है. केंद्रीय मंत्री बुधवार सुबह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि नये कृषि कानून पर चर्चा करने आया हूं. अगर कोई विरोध है, मुझसे बात करना चाहते हैं तो वह तर्कों के आधार पर, परसेप्शन के आधार पर मैं बात करने के लिए तैयार हूं. यह बिल किसानों की हित में है. यही बात बतानी है. कोई ऐसा व्यक्ति है, जो बता दें कि किसान विरोध कर रहा है तो मैं स्वीकार कर लूंगा.
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव कुमार बालयान ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का कार्यकाल की जहां तक बात करूं, स्थानीय नेता, वह बताएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि मैं दिल्ली में बैठकर छत्तीसगढ़ सरकार का कार्यकाल का मूल्यांकन नहीं कर सकता, आज मेरे आने का मकसद कृषि कानून पर बात करना है.
‘हाथरस की घटना पर तुरंत कार्रवाई हुई’
दुष्कर्म की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हाथरस की घटना में तुरंत कार्रवाई हुई है. सीबीआई की जांच चल रही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कहा है कि जो भी दोषी है, उन पर कार्रवाई हो, कोई भी निर्दोष न फंसे. क्योंकि जिस तरह की घटनाएं सामने आई है, उसमें राजनीतिकरण ज्यादा हुआ है. मैं यहां की घटनाओं पर राजनीति नहीं करना चाहता. दुष्कर्म की घटना कहीं भी हो निंदनीय है, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.