पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला के पूर्व विधायक शिवराज शाह को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शिवराज शाह का सर्वे रिपोर्ट निगेटिव आया है। व्यवहार ठीक नहीं था, इसलिए उनकी टिकट काटी गई। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने एमपी में 150 प्लस सीट जीतने का दावा भी किया है। कुलस्ते ने कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।
मंडला के पूर्व विधायक शिवराज शाह शिवा भैया का पार्टी की सर्वे रिपोर्ट में व्यवहार ठीक नहीं गया। इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिली। यह कहना है केंद्रीय मंत्री व मंडला लोकसभा के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का। उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं के दम पर ही चुनाव जीता जाता है, किसी एक व्यक्ति के बल पर नहीं।
शिवराज शाह ने दिया था इस्तीफा, बीजेपी के हार की कही थी बात
दरअसल, तीन दिन पहले भाजपा से मंडला विधानसभा की टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक शिवराज शाह ने पार्टी से अलविदा कह दिया था और निवास, बिछिया व मंडला सीट पर भाजपा की हार की बात कही थी। निवास विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन कुलस्ते ने पूर्व विधायक शिवराज शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत अहम पदों पर बैठाया, कही कमी नहीं रखी। इसके बाद वे अगर पार्टी को हराने की बात कह रहे है तो ये उनकी प्रवत्ति है।
शिवराज शाह को पार्टी के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट नहीं मिली है। उनका व्यवहार प्रशासनिक और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ठीक नहीं था, इसलिए टिकट कटी है। पार्टी हमारी मां होती है अगर किसी कारण वश हमें उम्मीदों के आधार पर जो चाहते है वह नहीं मिल पाता तो उसकी बुराई या उसे नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं है।
150 से अधिक सीटों पर जीत का किया दावा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम मध्यप्रदेश में 150 प्लस सीटें ला रहे है। मैंने उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिड़वाड़ा का दौरा किया है, तो कही ऐसी दिक्कत नहीं है। सभी जगहों पर पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स जनता से मिल रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक