कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि लालू यादव चुनाव से पहले ही चुनाव हार गए हैं. इसीलिए बाप-बेटा दोनों मिलकर छक्का पंजा का खेल बिहार में खेल रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बयान को लेकर जो प्रतिक्रिया दिया है. वह उनके मुंह पर एक कड़ा तमाचा है. 

‘लोगों को कर रहे हैं भ्रमित’

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता फिर से बिहार में जंगल राज नहीं लाना चाहती है. जनता ने यह संदेश दे दिया है और इसी संदेश के कारण अब लालू  यादव और उनके परिवार के लोग खुद से कुछ बोल रहे हैं, जबकि बिहार की जनता ने जो मन बना लिया है. जनता वही काम करने जा रही है. इस बात को लालू  यादव और तेजस्वी यादव भी भांप गए हैं. इसीलिए तरह-तरह की गलत बयानबाजी करके लोगों को वह भ्रमित कर रहे हैं. इससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी को दी श्रद्धांजलि