कुंदन कुमार/पटना: आज अति पिछड़ा के हुंकार सम्मेलन के बाद पत्रकारों से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद के आरक्षण के सवाल पर जमकर हमला बोला है और कहा कि अगर किसी ने अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया है, तो वो नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी ने दिया है. ये राजद वाले तो केवल परिवार वाद को आगे बढ़ाने का काम करते है. राज्यसभा सदस्य भी अपने को बनाते हैं. 

आरक्षण को लेकर सजग

उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार आरक्षण को लेकर सजग रहती है. राष्ट्रीय जनता दल के लोग क्या बोलेंगे केंद्र में भी मंडल कमीशन जब लागू किया गया था, जब हम लोग केंद्र सरकार के साथ थे. इसलिए बीजेपी कभी भी आरक्षण के मामले में सतर्कता से ही काम करती है. अति पिछड़ा का आरक्षण हो, पिछड़ा का आरक्षण हो, दलित आरक्षण हो, उसको कहीं ना कहीं सबसे ज्यादा प्रदेशों में और पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के लोग ने ही लागू करवाया है. इसीलिए राष्ट्रीय जनता दल को आरक्षण पर बोलने का कहीं से भी कोई हक नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: गंगा स्नान करने के दौरान डूबे 3 युवक, 2 का शव बरामद, तीसरे की खोजबीन जारी