वाराणसी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक फैसले पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने बहराइच हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा हैं। उन्होंने कहा कि क्या देश का धार्मिक आधार पर बंटवारा इसी दिन के लिए हुआ था कि मूर्ति विसर्जन में हमें गोलियां खानी पड़े।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यूपी सरकार के खानपान शुद्धता को लेकर लाए जा रहे नए अध्यादेश पर उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यावद किया। गिरिराज ने कहा कि देश की सभी राज्यों की सरकार को खाने पीने की शुद्धता को लेकर ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: CM योगी ने बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल के परिजनों से की मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने बहराइच हिंसा को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा टुकड़े-टुकड़े गैंग है। इस दंगा के लिए जिम्मेदार है। वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके पिताजी ने भले हिंदुओं को गोलियों से भून दिया हो, क्या देश का धार्मिक आधार पर बंटवारा इसी दिन के लिए हुथा था कि मूर्ति विसर्जन में हमें गोलियां खानी पड़े।
वहीं यूपी उपचुनाव को लेकर विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए यह मामला चुनाव पर आधारित होगा, हमारे लिए आत्मरक्षा और स्वाभिमान से जुड़ा विषय है।
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के इस गेंदबाज के कोच को मिली धमकी, सोशल मीडिया पर अपलोड किया VIDEO, मामला दर्ज
योगी सरकार लगाएगी नया अध्यादेश
आपको बता दें कि बीते दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में खान-पान में मिलावट के मामले सामने आए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 सितंबर को खान-पान की वस्तुओं कि शुद्धता-पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में संशोधन करने के निर्देश दिए थे। योगी सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश-2024 लाने जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक