संजीव शर्मा, कोण्डागांव। चाहे गोठान का मामला हो, या धान खरीदी का एमएसपी देने का, चाहे शराब घोटाला हो, यह घोटालों की सरकार है. जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी तो इनके झूठे कारनामों का पर्दाफाश करेगी. यह बात बस्तर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से चर्चा में कही.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गांव, गरीब, किसान और आदिवासियों का हक छीनने का कार्य कर रही है. पहला इन्होंने पेशा कानून लाने के नाम पर धोखा दिया. मोदी जी यहां के आदिवासियों को अधिकार देना चाहते हैं, लेकिन बघेल सरकार अंतिम दम तक रोकते रोकते कानून बनाया. आज मैं आदिवासियों को यह कहना चाहता हूं कि आपका हक छीना जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो आपको जंगलों का हक मिलेगा. जिस पर आपका मौलिक अधिकार हैं जो आपका धर्म भी है. केंद्र सरकार के द्वारा दिया गया पैसा भ्रष्टाचार के दलदल में पैसा जा रहा. यूपीए सरकार ने यहां मनरेगा में केवल यहां 11.30 हजार करोड़ दिया था, मोदी सरकार ने 25 हजार करोड़ बढा दिया. 25 में 18 हजार करोड़ केवल बघेल सरकार को दिया, सभी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा.

तीसरी बात युवाओं को यह कही कि मैं आपको बेरोजगारी भत्ता ढाई हजार दे रहा हूं. यह उन्होंने सरकार बनने के दौरान कहा था, पूरे साल का बेरोजगारी भत्ता दे नहीं तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा. गोठान को लेकर कहां कि मैं कोरबा जा रहा था, सड़क पर जानवरों को देखा. गौठान कहां है पता नहीं. आज मालूम हुआ गौठान के नाम पर सरपंच के अधिकार छीने जा रहे. अपने लोगों से पैसे लूट रहे हैं, भारत सरकार के पैसे का बंदरबांट हो रहा है.

कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकार को कोसा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बस्तर संभाग के दौरे पर है. अपने इस दौरे के दौरान केशकाल विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस भूपेश सरकार का गौठान योजना पूरी तरह से फेल है. गौठान मात्र भ्रष्टाचार करने का जरिया बना हुआ है. धर्मान्तरण के मुद्दे पर कहा कि भूपेश सरकार धर्मांतरण के खिलाफ कोई कड़ा फैसला नहीं ले पा रही हैं. भाजपा की सरकार बनी तो धर्मांतरण के खिलाफ ठोस कानून बनाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनना तय

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बस्तर प्रवास के दौरान केशकाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिला महामंत्री आकाश मेहटाक निवास में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान आम जनता की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के निर्देश भी दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बस्तर की सभी 12 सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा और 200 प्रतिशत तय है कि इस बार छत्तीसगढ़ में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी.