नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीयों के एक और जत्थे को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज दिल्ली लौटे. भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत 6,711 भारतीय छात्रों को हंगरी के रास्ते भारत लाया गया है. दिल्ली पहुंच केंद्रीय मंत्री ने सभी छात्रों के सही सलामत रेस्क्यू किए जाने पर खुशी जाहिर की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि बुडापेस्ट से यूक्रेन में फंसे अंतिम छात्रों के जत्थे 6711 के साथ हम दिल्ली पहुंच गए. यह खुशी का पल है और रेस्क्यू किए गए छात्र अपने परिजनों और परिवार वालों से मिल सकते हैं.

केजरीवाल सरकार ने किया ‘वसंत उत्सव’ का आयोजन, उपमुख्यमंत्री ने कहा- ‘जीवन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत’

 

रूस ने 4 इलाकों में किया है सीजफायर का ऐलान

इसी बीच यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने 4 इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया है, इससे भारतीय छात्रों को भी राहत मिलेगी. इनमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल, खारकीव और सुमी शामिल है. जानकारी के अनुसार, अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत 70 से अधिक फ्लाइट्स भेजी गई हैं, जिसमें 15 हजार से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाया गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, BBMB मामले पर कैबिनेट बैठक बुलाने की भी तैयारी

 

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बाद यूक्रेन में भारतीय छात्र फंसे नागरिकों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया गया है. भारत सरकार ने दिल्ली से 4 मंत्रियों को भी भेजा, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया, जनरल वीके सिंह को पोलैंड, हरदीप पुरी को हंगरी और किरण रिजिजू को स्लोवाकिया से भारतीय नागरिकों की वापसी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.