![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार/पटना. केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी आज शनिवार (15 फरवरी) को एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। दौरे पर जयंत चौधरी आईआईटी पटना के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।
शिक्षा और कौशल विकास समीक्षा करेंगे मंत्री
इस दौरान जयंत चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार राज्य में शिक्षा संबंधी और कौशल विकास की परियोजना की समीक्षा करेंगे, केंद्र सरकार की योजना का लाभ बिहार को कैसे मिले इन सब विषयों पर चर्चा होगी। वहीं, आज से सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा देने वाले बच्चों को जयंत चौधरी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, बच्चे परीक्षा का तनाव बिल्कुल नहीं लें।
वहीं, जयंत चौधरी ने लालू यादव के बयान पर कहा कि, जिस नेता ने प्रधानमंत्री को करीब से देखा है, उनके साथ जो रहें। वह उनका साथ छोड़ नहीं सकते. निर्णय हो गया है नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार को मिल रहा है, उसी रास्ते पर हम चलेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें