केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान के संबंध में चिंता व्यक्त की है. उन्होंने खासकर ब्रज क्षेत्र के किसानों को राहत देने की मांग की है, जो हाल ही में बाढ़ और बारिश के कारण कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं.
किसानों की स्थिति पर ध्यान
जयंत चौधरी ने पत्र लिखते हुए कहा है कि पिछले दिनों मैं उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र के दौरे के समय कई गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान यह देखने में आया कि इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों का अत्यधिक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें तत्काल राहत पहुंचा जाने की आवश्यकता है.
विशेष ध्यान देने की बात
पत्र में चौधरी ने बाढ़ पीड़ित किसानों को लाभ देने के लिए विशेष ध्यान देने की बात की है. उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत मुआवज़े का लाभ देने का भी सुझाव दिया, ताकि किसानों को अपने नुकसान की भरपाई करने में सहायता मिल सके.
मुआवजा और फसल बीमा योजना
जयंत चौधरी ने सीएम योगी से अनुरोध करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र की प्रभावित गांव का भी प्राथमिकता के आधार पर यथा शीघ्र सर्वे करवारकर यहां के बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ दिया जाए. साथ-साथ उपयुक्त मुआवजे का भी लाभ दिलाने की कृपा करें.
इसे भी पढ़ें- UP NEWS: स्कूली बच्चों से भरी बस पर कार्रवाई, ARTO पर धूप में खड़ी करवाने का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक