कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे। जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक की। सिंधिया ने शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। साथ ही एयरपोर्ट निर्माण, एलिवेटेड रोड, चंबल वाटर प्रोजेक्ट कार्यों के बारे में जानकारी ली।

बीजेपी विधायक के इस्तीफे पर कही यह बात

सिंधिया ने कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के पार्टी छोड़ने पर कहा कि चुनाव के माहौल में आवागमन चलता रहता है। चुनाव के 2 महीने पहले त्यागपत्र देना उनकी मंशा बताता है। मध्यप्रदेश में इतिहास में परिवर्तन एक बार हुआ था। जब मेरी दादी मां ने डीपी मिश्रा की सरकार को सबक सिखाया था। 2020 में कांग्रेस की सरकार ने किसान, नौजवान, महिलाओं से वादाखिलाफी की थी।

MP चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका: MLA वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया उपेक्षा का आरोप, 2 सितंबर को कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 महीनों की सरकार में भ्रष्टाचार का आलम था। एक साथ 6 कैबिनेट मंत्री ने सरकार से त्यागपत्र दिया था, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि चुनाव के 2-4 महीने पहले त्यागपत्र दिया जाता है। आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो ग्वालियर में एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, एक हजार बिस्तर का अस्पताल नहीं बन पाता। लाडली बहना योजना शुरू नहीं हो पाती। ये सब भाजपा ने किया है।

सिंधिया बोले- बीजेपी चुनाव के लिए तैयार

ग्वालियर में भाजपा की बैठक को लेकर कहा कि पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी उपस्थित रहेंगे। एमपी का इतिहास है कि हमने विकास और खुशहाली के लिए काम किया है।

MP में कांग्रेस उम्मीदवारों का नाम तय! अलग-अलग संभागों के 60 नामों पर लगी मुहर, जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची

INDIA गठबंधन की बैठक पर कसा तंज

वहीं INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे, आज वे लोग गले मिल रहे हैं। सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे। आज वह लोग हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे है। जिन्होंने एक दूसरे पर केवल कटाक्ष ना किया हो, एक दूसरे के सीबीआई केस बनाये हो। वो सब आज अब एक ही टेबल पर बैठ रहे हैं। इसके पीछे एक ही कारण है, सत्ता की भूख है, कुर्सी का प्यार है, लेकिन देश की जनता ने वह बार-बार कह दिया है। उनका विश्वास और प्यार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।

BSP नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा: भांडेर विधानसभा से लड़ा था पिछला चुनाव, कांग्रेस सरकार में रह चुके हैं गृह और शिक्षा मंत्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus