ललित सिंह ठाकुर. राजनादगांव. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आकांक्षी जिला के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समीक्षा बैठक में कुपोषण, शिक्षा, पीएमजीएसवाई सड़क योजना और केंद्रीय योजनाओं को लेकर कलेक्टर और अधिकारियों से चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने जिले में चल रही सुपोषण अभियान को लेकर कहा कि अभी भी जिला प्रशासन को सुपोषण को लेकर काम करना है, कहा कि पीएमजीएसवाई सडक योजनाओं के तहत जिन गावो में कनेक्टिविटी नहीं हुई है जल्द पूरा करे. पीएम आवास योजना को लेकर कहा कि जिला प्रशासन का सन्तोष जनक है और तकनीकी कारणों से काम बंद पड़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने समीक्ष बैठक के दौरान सख्त लहजे में कहा कि कुपोषण देश के लिए कैंसर के समान है और जल्द ही कुपोषण को दूर करने योजना बना कर काम करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने जिला प्रशसन को जमीनी लेवल पर टीम बनाकर काम करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनादगांव जिला आकांक्षी जिला है ऐसे में इस जिले के समुचित विकास के लिए रणनीति बनाकर काम करना है और केंद्र की योजनाओं का विस्तार अच्छे से होना चाहिए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ अन्य योजनाओं का क्रियान्वन समुचित तरीके से होना चहिये, उन्होंने ये भी कहा कि विकास के लिए राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार किसी भी दल का हो लेकिन देश और प्रदेश दोनो जगहों चलने वाली विकास और योजनाओ को रोकना और सुचारू रूप आए संचालित होना चाहिए.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें