कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर कार्ययकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नवीन एयरपोर्ट की सभी को बधाई देते हुए कहा कि ये बहुत बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्वालियर की जनता को दी गई। इसी के साथ अब ग्वालियर विश्व और राष्ट्र के साथ जुड़ेगा।

मैं कभी किसी क्षेत्र को नहीं छोड़ता- सिंधिया

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की। गुना से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद ग्वालियर को छोड़ने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मैं कभी किसी क्षेत्र को नहीं छोड़ता, चाहे मेरे पिता जी ग्वालियर, दादी गुना की और मैं गुना का सांसद रहा। ग्वालियर चंबल ही नहीं समूचे प्रदेश में जितना योगदान दे सकते हैं देते हैं। तीन साल में भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी में न सिर्फ विकास और प्रगति के कार्य किए, बल्कि कोरोना काल हो या बाढ़ पीड़ित क्षेत्र जनसेवा ही हमारा प्रण जनसेवा ही हमारा धर्म है।

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा, ग्वालियर क्लस्टर प्रभारी ने किया 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा

CAA पर कहा- सभी को मिले नागरिकता का प्रमाण

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का CAA पर भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हरेक भारतीय नागरिक को अपना पूर्ण प्राथमिकता मिले। सभी भारत के नागरिक को अपनी नागरिकता का प्रमाण मिले। 140 करोड़ लोगों को अपनी पहचान मिले। इसी सोच और विचारधारा के साथ यह कानून प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा लाई गई है।

Lok Sabha Election 2024: भगवान भोलेनाथ की पूजा कर चुनाव प्रचार का आगाज, बीजेपी प्रत्याशी ने MP की सभी 29 सीटों पर जीत का किया दावा

गुना में कांग्रेस के प्रत्याशी होल्ड करने पर कही ये बात

गुना में कांग्रेस के प्रत्याशी होल्ड करने पर सिंधिया ने कहा कि हर पार्टी की नीति और रणनीति तय होती है। कांग्रेस पार्टी भी प्रत्याशी की घोषणा करेगी। सभी का दायित्व है सभी का हक है, प्रजातंत्र में लड़ाई में उतरने का, मैं कोई द्वेष भावना दिल में नहीं रखता। वहीं दिग्विजय सिंह के सामने चुनावी मैदान में आने का सवाल सुनकर सिंधिया धन्यवाद बोलकर आगे बढ़ गए। गौरतलब है कि अंचल के तीन दिवसीय प्रवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग से शिवपुरी रवाना हो गए। आपको बता दें कि BJP ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H