कपिल मिश्रा, शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी पहुंच चुके हैं। वहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। जहां वे झांसी तिराहा, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया में बाढ़ प्रभावितों से मिलने के लिए निकल गए हैं। जिनसे वे वहां की स्थितियों का जायजा लेंगे। इसके बाद वे शिवपुरी के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर बैठक लेंगे।

इसे भी पढे़ं : शॉर्ट सर्किट से कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बता दें कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का दौर जारी है। प्रदेश में कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शनिवार से बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर रहे हैं।

इसे भी पढे़ं : गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, लेंगे बाढ़ पीड़ितों की स्थितियों का जायजा