कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में विकास कार्यों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर से जुड़े 16 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर चर्चा की। वहीं उन्होंने प्रोजेक्ट को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस मीटिंग में एमपी सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सभी जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
दरअसल, ग्वालियर के विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक कर काम की स्टेटस रिपोर्ट पर गहन चर्चा की। मीटिंग को लेकर सिंधिया ने कहा कि बहुत सारे प्रोजेक्ट ऐसे होते हैं, जिनमें फेरबदल और नियंत्रण करने की जरूरत होती है, उसके आधार पर ही आगे का प्लान तैयार होता है। शहर से जुड़े 16 से अधिक प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। इसके जरिए भविष्य के ग्वालियर का निर्माण हो सकेगा।
बड़ी खबर: छिंदवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के बीजेपी में शामिल होने पर लगा ब्रेक, ये रही वजह
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि जल्द ही शहरवासी इसका फायदा ले सकेंगे। एलिवेटेड रोड के दोनों फेज की विस्तार से चर्चा हुई है और उसे प्रोजेक्ट में आ रही परेशानियों को लेकर चर्चा कर निर्देश दिए हैं। जल्द से जल्द उन्हें दूर कर शहर की जनता को इसका लाभ पहुंचाया जाएगा। ग्वालियर रेलवे स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है उसको लेकर चर्चा कर सभी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
अंबेडकर स्मारक के निर्माण को लेकर की चर्चा
जोरासी में 8 करोड़ की लागत से अंबेडकर स्मारक के निर्माण को लेकर भी सिंधिया ने कहा कि इसके काम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि आगरा ग्वालियर के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर भी सभी जरूरी मुद्दों पर बातचीत के साथ काम में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए हैं। महाराज बाड़े का रेवेन्यू डिपार्टमेंट से नगर निगम ने उसे हैंडओवर किया है और अब उसे ऐतिहासिक म्यूजियम के रूप में तैयार किया जा रहा है। आगामी 1 महीने में गवर्नमेंट प्रेस एक भव्य म्यूजियम के रूप में तैयार हो जाएगा।
ISBT प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शहर के आईएसबीटी प्रोजेक्ट को लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए। शहर की पानी सप्लाई को लेकर उन्होंने कहा कि चंबल से पानी लेकर आना शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री बहुत तेजी से फंड रिलीज करने के साथ उसके काम को गति दे रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के जारी 490 करोड़ की लागत से शहर की प्यास को बुझाया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक