शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल और राजनीतिक गलियारे से शॉकिंग न्यूज आई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंस्टाग्राम आईडी (Instagram) हैकरों ने हैक कर ली है। हैकर ने उनकी ID हैक कर उनके नाम की जगह ‘श्रेया अरोरा’ लिख दिया। सिंधिया समर्थकों ने IT टीम को इसकी जानकारी दी है। आईटी एक्सपर्ट आईडी को रिकवर करने में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ेः  BIG NEWS: ओमीक्रोन के कारण भोपाल में ‘तब्लीगी इज्तिमा’ पर संकट, बीजेपी नेताओं ने एसीएस सुलेमान से आयोजन पर विचार करने कहा, कोरोना के कारण पिछले साल भी नहीं हुआ था

वहीं केंद्रीय मंत्री के आईडी को हैक करने पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आ गई है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Congress MLA Kunal Choudhary) ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था और साइबर व्यवस्था में प्रदेश सरकार कोई चर्चा नहीं करती। प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: ‘दिग्गी राजा’ के गढ़ में आज पहुंचेंगे ‘महाराज सिंधिया’, आदिवासियों को 5 हजार पीएम आवास करेंगे वितरण, दिग्विजय के करीबी हीरेन्द्र सिंह को ज्वाइन कराएंगे बीजेपी