Bihar News: तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह को गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर चलने वाला नेता बताया था. तेजस्वी की इस टिप्पणी पर आज बुधवार को ललन सिंह ने जोरदार प्रतिकार दी है. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव जैसे लोगों के बयानों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. वे मवेशियों का चारा, बिहार के गरीबों का पैसा और नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन खाने में माहिर हैं. उन्हें इन सब पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए.
तेजस्वी ने ललन सिंह को लेकर कही थे ये बात
गौरतलब है कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने था कहा कि, यह स्पष्ट है कि ललन सिंह मानसिक और शारीरिक रूप से बीजेपी के हैं. वह दिल और दिमाग से बीजेपी के हैं. सीएम के चेहरे का केवल इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली में ललन सिंह से जब इसे लेकर सवाल किया गया गया तो उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया.
नाबालिग रहते अरबपति कैसे बने
ललन सिंह ने कहा कि, उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास ऐसा कौन सा हुनर था कि वे नाबालिग रहते हुए अरबपति बन गए? उन्हें इस हुनर को देश और बिहार के युवाओं के साथ साझा करना चाहिए. इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास में भाजपा के योगदान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बहस के लिए चुनौती दी थी. तेजस्वी ने कहा था कि, अमित शाह, लालू जी को छोड़ दें और मुझसे बात करें. मैं उनके साथ सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हूं, वह समय और स्थान तय करें.
ये भी पढ़ें- राजद ने वक्फ बिल को बहुलतावादी संस्कृति पर हमला बताया, चिराग की पार्टी ने किया करारा पलटवार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें