
कुंदन कुमार, पटना. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शनिवार (29 मार्च) को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे. अमित शाह संध्या 7 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे वह बीजेपी कार्यालय आएंगे. जहां, वह बीजेपी अटल सभागार में MP ,MLA, MLC, और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा दिया है.
चारा घोटाले पर लालू यादव को घेरा
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, आज अमित शाह बिहार आ रहे हैं. एनडीए नेताओं के साथ भी वो बैठक करेंगे. केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास को लेकर काम कर रही है. वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, चारा घोटाला जो हुआ था, उस दौरान करोड़ों रुपए की राशि की गबन की गई थी. इस घोटाले में जो भी आरोपी थे. वह जेल भी गए ,लेकिन अभी तक चारा घोटाला की राशि सरकार के खजाने में नहीं वापस हुई है. अगर उसको लेकर राज्य सरकार प्रयास कर रही है, तो यह अच्छी बात है.
सदन में गेस्ट आर्टिस्ट की तरह आते हैं राहुल- ललन सिंह
वही, वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर ललन सिंह ने कहा कि, वक्फ बिल संशोधन सदन के अंदर हो रहा है. सदन के बाहर अगर लालू यादव या कोई धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी सदन के अंदर रहते ही नहीं हैं. वह गेस्ट आर्टिस्ट के तरह आते हैं और जाते हैं. वह जो सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सदन के अंदर उन्हें कोई बोलने नहीं देता है. वह पूरी तरह से गलत है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें