राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दिन पर दिन सियासत तेज होते जा रही है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजधानी भोपाल स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। मीनाक्षी ने कांग्रेस पर महिला उत्पीड़न करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है साथ ही वचनपत्र में महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं पर तंज कसा है।
पत्रकार वार्ता के दौरान मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के मुरली मोरवाल, सज्जन वर्मा, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, उमंग सिंगार, हेमंत कटारे, सुनील सराफ, सिद्धार्थ कुशवाह और बाबू जंडेल पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने और पूर्व सीएम कमलनाथ महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने वालों का टिकट देने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वचन पत्र में महिलाओं और बच्चों के लिए की गई घोषणाओं को आड़े हाथों लेते हुए मीनाक्षी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को गुमराह कर रही है नवरात्रि के समय पर इन्होंने 9 दिन झूठ बोले हैं।
कांग्रेस महिलाओं को गुमराह कर रही है – मीनाक्षी
मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में विधवा प्रोत्साहन पर 51 हज़ार देने का वादा, महिलाओं को सिलिंडर पर पांच सौ रुपए, प्रतिमाह 1500 रुपए देने की घोषणा,आवास हीन ग्रामीण महिलाओं को आवास, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, सभी वर्ग की छात्रा के लिए छात्रावास, महिलाओं के लिए चिकित्सा परामर्श और दवाई फ्री, गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस फ्री, विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता निश्चित करने की घोषणाओं को गुमराह करने वाला बताया। मीनाक्षी ने कहा कि ये सभी घोषणाएं बीजेपी की सरकार में पहले से ही जारी है, आने वाले समय में इसे और बेहतर किया जाएगा।
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के लिए सिर्फ झूठे वादे किए हैं, ये महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने महिलाओं के आरक्षण पर कहा कि कांग्रेस और विपक्ष की वजह से महिला आरक्षण बिल नहीं आ पा रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास कराया। बीजेपी ने महिलाओं के लिए जो काम किया है उसकी वजह से महिलाएं राजनीतिक शक्ति के रूप में सामने आई है। आज किसी में हिम्मत नहीं है कि वे महिलाओं की बातों को अनसुना करें।
कांग्रेस राम को काल्पनिक बताती हैं और चुनाव के समय पलट जाती है
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के “राम मंदिर भाजपा का मंदिर नहीं है, यह हमारे देश का मंदिर है” कहने वाले बयान पर पलट वार करते हुए कहा कि ये राम को काल्पनिक बताते हैं लेकिन चुनाव के समय पलट जाते है। मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। इसका श्रेय कमलनाथ नहीं ले सकते।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक