दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के Lilawati Hospital में भर्ती कराया गया है. बीजेपी नेता फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ थप्पड़ मारने वाला बयान देने के बाद उनको पुलिस हिरासत में लिया गया था.

हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते ही उन्हें जमानत मिल गई थी. अब उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें – कार्यक्रम के दौरान हुआ KBC के पहले करोड़पति पर हमला, बहने लगा खून…

बता दें कि नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने का आपत्तिजनक बयान दिया था. महाड में दिए गए उनके बयान पर 24 अगस्त को रत्नागिरि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें बुधवार को महाड कोर्ट में पेश किया. देर रात महाड कोर्ट में मजिस्ट्रेट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली थी.

स्वास्थ्य कारणों से नारायण राणे को मिली थी जमानत

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि 17 सितंबर तक नासिक में दर्ज FIR पर कोई कार्रवाई न की जाए. इसके साथ ही पुणे में दर्ज मामले की सुनवाई भी टाल दी गई थी. गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य कारणों से ही उनकी जमानत याचिका मंजूर की गई थी. नारायण राणे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस संगमेश्वर पुलिस स्टेशन से महाड के MIDC पुलिस स्टेशन में ले गई थी. इसके बाद देर रात उन्हें कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें – IND vs ENG : तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को भारी पड़ी 4 गलतियां, पहले ही दिन करना पड़ा हार का सामना …

बता दें कि महाड के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने रात 9 बज कर 50 मिनट में नारायण राणे की जमानत पर सुनवाई शुरू हुई और महाड कोर्ट ने रात 11.15 बजे नारायण राणे की जमानत मंजूर कर ली. नारायण राणे को जमानत मिलने की खबर के बाद सिंधुदुर्ग में बीजेपी समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया था.

वहीं, नारियल फोड़ कर जोश में नारे भी लगाए थे. कुडाल में भी राणे समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर अपनी खुशियां जाहिर की. महाड कोर्ट परिसर में भी जो बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हुए थे उन्होंने मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई और संतोष जताया था.