रायपुर/ एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय पंचायत, ग्रामीण विकास एवं खनिज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज पारिवारिक मुलाकात करने प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने श्री अग्रवाल के पिता श्रीरामजी लाल अग्रवाल से आशीर्वाद लिया।
गौरतलब है कि नरेंद्र सिंह तोमर और बृजमोहन अग्रवाल अविभाजित मध्यप्रदेश में भाजपा के युवा तुर्क के रूप में पहचाने जाते थे। नेता द्वय साथ- साथ भाजपा के विधायक भी रहे।उस दौरान तोमर का छत्तीसगढ़ से सतत संपर्क रहा। आज के इस मौके पर नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने पूर्व परिचितों से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की और इसी दौरान उनके पुराने मित्र बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निवास पर आमंत्रित किया। बृजमोहन से हुई मुलाकात के दौरान तोमर यहा से जुड़ी अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा करते दिखाई दिये।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पूनम चंद्राकर,कर्मकार मंडल के अध्यक्ष मोहन एंटी, श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी,ओमप्रकाश पुजारी,मोहन चोपड़ा,वर्धमान सुराना, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडे,भाजयुमो महामंत्री संजू नारायण सिंह,केके अवधिया,गौरीशंकर श्रीवास, कमलेश शर्मा,रामकृष्ण धीवर और कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।