कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तीन दिवसीय प्रवास पर आए है. उन्होंने कपिल सिब्बल की तरफ से मोदी सरकार की तारीफ करने, 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के दावे के साथ ही देश में CBI और ED की कार्रवाई पर विपक्ष के आरोपों पर अपना बयान दिया है.

देर आए दुरुस्त आए

कपिल सिब्बल द्वारा PM मोदी की तारीफ करने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, ईश्वर सबको सद्बुध्दि दें. PM मोदी अच्छा काम कर रहे हैं. अब ये सब मानने भी लगे हैं.

MP में होली पर शराब की तस्करी: भोपाल में 24, मुरैना में 17 और दमोह में 18 पेटी अवैध शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार, 4 फरार

कांग्रेसी नवंबर तक मुंगेरी लाल के सपने देखें

मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस के 2023 में सरकार बनाने के दावे पर नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि MP 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस के लोग नवंबर तक मुंगेरी लाल के सपने देख सकते है.

MP में ‘कमलनाथ के गढ़ को भेदने’ 19 मार्च आएंगे अमित शाह: विधानसभा चुनाव से पहले एक महीने के अंदर यह दूसरा दौरा, हारी हुई सीटों पर BJP का फोकस

देश में कानून का राज

केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली में CBI और अब ED की मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई और बिहार में रावडी देवी के बाद लालू प्रसाद यादव के घर CBI की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में है. इसलिए देश में कानून का राज है. कानून से बड़ा कोई भी नहीं है. इसलिए कानूनी कार्रवाई होती हैं. CBI-ED स्वतंत्र जांच एजेंसियां है, उन्हें उनकी कार्रवाई करने देना चाहिए.

चंबल में टूरिज्म का नया कॉरिडोर बनेगा

शिवपुरी नेशनल पार्क में टाइगर आने पर तोमर ने कहा कि शिवपुरी नेशनल पार्क में टाइगर आने से ग्वालियर चंबल में टूरिज़्म का नया कॉरिडोर बनेगा. कूनो चीते के बाद शिवपुरी में टाइगर आने से पर्यटन की तस्वीर बदलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus