कुमार इंदर, जबलपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम डॉ मोहन यादव आज जबलपुर पहुंचे। जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में 2,327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने करोड़ों रुपये की 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 10 साल में एमपी में 3 लाख करोड़ रुपये के विकास काम पूरे किए जाएंगे।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘शिक्षा के क्षेत्र में जबलपुर का नाम सबको पता है। मध्य प्रदेश के विकास का इंजन जबलपुर है। विकास की चार चीजें जरूरी है। पानी, बिजली, सड़क और इंफ्रास्ट्रचर। सड़कों से मध्य प्रदेश में उद्योग बढ़ेगा। सड़कों से पर्यटन इंडस्ट्री बढ़ेगी। अच्छे रोड और रिसॉर्ट होंगे तो रोजगार बढ़ेगा। मुझे खुशी है की आज एमपी में सिंचाई का रकबा बढ़ रहा है।’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जब तक गांव, गरीब और किसान का कल्याण नहीं होगा। तब तक गांव का विकास नहीं होगा। प्रधानमंत्री जी के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के सपने के लिए गांव का विकास जरूरी है।
दिल्ली आएंगे सीएम तो अपनी कार में घुमाऊंगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज किसान सिर्फ अनाज नहीं पैदा कर रहा बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दे रहा है। नितिन गडकरी ने कहा कि किसान ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में इतना आगे निकल गया है कि किसान हाइड्रोजन,
बायो सीएनजी, बायो एलएनजी तैयार कर रहा है। इस दौरान नितिन गडकरी ने हाईड्रोजन से चलने वाली अपनी गाड़ी का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं सिर्फ हाइड्रोजन की गाड़ी से चलता हूं। वह किसान द्वारा तैयार किया गया है। जिस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जब दिल्ली आएंगे तो मैं उनको भी उसी हाइड्रोजन वाली कार में घुमाऊंगा।
मध्य प्रदेश बायो एविएशन पैदा करने वाला राज्य बने
मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा किसान हवाई ईंधन पैदा करने वाला किसान बने। मध्य प्रदेश का किसान हाइड्रोजन, बायो एडिशन, बायो सीएनजी बायो एनर्जी पैदा करें। नितिन गडकरी ने कहा कि बायो ईंधन के मामले में मध्य प्रदेश के पास बहुत स्कोप है। ऐसे भी देश में इस बात की सहमति बन गई है कि पेट्रोल में दो परसेंट बायो एविएशन का इस्तेमाल किया जाए।
पानी पर जहाज उतारने की दिशा में हो काम
मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर के भेड़ाघाट और बरगी जलाशय की उपयोगिता को लेकर कहा कि हम चाहे तो पानी में भी जहाज को उतार सकते हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि पर्यटन और खेती की दृष्टि से मध्य प्रदेश अव्वल प्रदेश है। साथ ही उन्होने ने आश्वासन भी दिलाया कि मध्य प्रदेश को जो भी मदद चाहिए होगी वह उसे पूरा करेंगे।
मध्य प्रदेश हिंदुस्तान के 3 प्रगतिशील राज्यों में शामिल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवराज सिंह चौहान के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मध्य प्रदेश को विकास की नई गति प्रदान करेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश भी हिंदुस्तान के उन तीन प्रगतिशील राज्यों में शामिल हो जो विकास की रेस में सबसे आगे खड़े है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक