रीवा। केंद्रीय परिवहन मंत्री आज मप्र के रीवा जिले के वरसैता पहुंचे, जहां सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया. रीवा सीधी सड़क मार्ग स्थित मोहनिया टनल (एमपी की सबसे लंबी सुरंग) की सौगात दी. रीवा-सीधी के बीच बनाकर तैयार हुई मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी टनल कई खूबियों से भरी हुई है. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने इस टनल को बिल्कुल अनूठी कहा है. सबसे नीचे टनल, फिर नहर और सबसे ऊपर सड़क है. जिसे बनाने में अद्भुत इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है.
इस कार्यक्रम के अवसर पर रीवा-सीधी मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग को मंजूरी देते हुए चौड़ीकरण की घोषणा की. रीवा के 19 किमी लंबे 2-लेन बाईपास को 4-लेन करने की भी घोषणा की. रीवा में 2,444 करोड़ रुपये की लागत वाली और 204 किमी कुल लंबाई की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 में मोहनिया घाटी में 1004 करोड़ रुपये की लागत से 2.82 किलोमीटर लम्बाई की टनल बनाई गई है. इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया गया है. इसका लोकार्पण करने के लिए केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मोहनिया टनल पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. उन्होंने टनल का लोकार्पण किया.
गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मांग अनुसार इंदौर-भोपाल को एक रुपए तो विंध्य को सवा रुपए मिलेगा. मैहर-चित्रकूट के बीच ग्रीनफील्ड मार्ग बनेगा. सतना से मैहर 40 किलोमीटर का मार्ग जल्द पूरा हो जाएगा. साथ ही 80 किलोमीटर की रोड अलग बनेगी. इसमें 5 किलोमीटर का बाईपास बनेगा. जिसमें 120 किलोमीटर की दूरी, 120 मिनट में पूरी होगी. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 2443.89 करोड़ के लागत से बनी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इसमें 2323.89 करोड़ की लागत वाली 5 सड़कें हाईवे की हैं.
NHAI द्वारा निर्मित चुरहट बायपास से टनल तक 4 लेन सड़क का निर्माण शामिल हैं. इसकी लागत 1600 करोड़ रुपए और लंबाई 15.35 KM है. समारोह में लोक निर्माण विभाग द्वारा 144.89 करोड़ रुपए की लागत से रीवा में निर्मित 11.46 किलोमीटर की सी.सी. रोड का लोकार्पण भी किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में सतना-बेला फोरलेन सड़क का भी लोकार्पण किया. इसकी लागत 471 करोड़ रुपए है। लंबाई 47 किलोमीटर है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया. टनल की उपलब्धि से खुश शिवराज ने विंध्य को सबसे ज्यादा बजट देने की घोषणा कर दी. शिवराज ने कहा कि रीवा की बिजली से दिल्ली की मेट्रो चलती है. यह तेजी से विकास कर रहा है. जिसमें आज रीवा के गुढ़ और गोविंदगढ़ के लिए 10 करोड़ रुपए मंजूर किए. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अमरकंटक से लेकर गुजरात की सीमा तक नर्मदा परिक्रमा पथ पर धार्मिक परिक्रमा पथ तैयार किया जाए. प्रदेश सरकार परिक्रमा करने वालों के रहने की व्यवस्था कर देगी. धार्मिक आस्थाओं से भरा नर्मदा परिक्रमा पथ बन जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक