
कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मध्य प्रदेश के जबलपुर अल्प प्रवास पर पहुंचे। जहां डुमना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पार्टी नेताओं और संगठन के लोगों से चर्चा की। जबलपुर में बने रिंग रोड को लेकर भी विभागीय अधिकारियों से बातचीत की।
रविवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर के अल्प प्रवास पर पहुंचे। संस्कारधानी के डुमना एयरपोर्ट पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहानी, विधायक अजय विश्नोई समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पार्टी के नेताओं और संगठन के लोगों से चर्चा की। वहीं नितिन गडकरी ने जबलपुर में बने रिंग रोड लेकर भी विभागीय अफसरों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों से रिंग रोड के बारे में जानकारी ली।
ये भी पढ़ें: MP के नेता प्रतिपक्ष ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रदेश की समस्याओं से अवगत कराने के लिए मांगा समय, 23-24 फरवरी को मध्यप्रदेश आएंगे प्रधानमंत्री
इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री गडकरी कुछ देर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि नितिन गडकरी नागपुर से प्रयागराज जाते समय कुछ देर के लिए डुमना एयरपोर्ट पर अल्प प्रवास हुआ।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले कृपया ध्यान दें… नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद भोपाल मंडल के स्टेशनों पर अलर्ट जारी, RPF-GRP सहित रेलवे स्टाफ को डटे रहने के निर्देश
बीजेपी सांसद आशीष दुबे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी अल्प प्रवास पर आए थे। वे नागपुर से प्रयागराज जाते समय कुछ देर के लिए यहां रूके। उन्होंने पार्टी का हालचाल जाना और साथ ही रिंग रोड को लेकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें