कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लावर का लोकार्पण किया। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जबलपुर शहर को देश के चुनिंदा शहरों में शामिल करने के लिए वह विकास के हर आयाम पर साथ देने के लिए तैयार है।
गडकरी बोले- विकास के काम के लिए पैसों की कोई कमी नहीं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं केवल जबलपुर नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में जो भी विकास कार्यों की मांग मुझ तक पहुंची है उन सभी को मैं यही मंच से मंजूरी देता हूं,नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे पास विकास के कामों के लिए पैसों की कही कोई कमी नहीं है आप जो भी प्रपोजल बना कर देंगे उन सभी को हम मंजूरी देंगे। इस अवसर पर 4250 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली 174 किलोमीटर लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
60 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा
जबलपुर के महानद्दा में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के लिये 60 हजार करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न सड़क परियोजनाओं की घोषणाएं भी की। नितिन गडकरी ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि, जॉन एफ कैनेडी ने कहा था कि अमेरिका के रास्ते अच्छे इसलिए अमेरिका धनवान है, अमेरिका धनवान है इसलिए अमेरिका के रास्ते अच्छे नहीं है।
‘किसानों के लिए काम करने में विश्वास’
नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे भले ही सड़कों के लिए, हाईवे के लिए और फ्लाईओवर के लिए जाना जाता हो। लेकिन मैं किसानों के लिए काम करने में भी विश्वास रखता हूं। नितिन गडकरी ने कहा कि, मुझे डी लिट् की उपाधि मिली है। इनमें से 6 डी लिट् सिर्फ किसानों के लिए काम करने की वजह से मिली है।
खेती के लिए माइक्रोसॉफ्ट और गूगल से टाइअप
गडकरी ने कहा कि मैंने खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत की है। मेरे खेत में वेदर स्टेशन लगे हैं। मेरी खेती में मैंने माइक्रोसॉफ्ट और गूगल से टाइअप कर रखा है। जिसके चलते माइक्रोसॉफ्ट और गूगल बताता है कि मुझे कब अपने खेत में पानी देना है और पौधों में कौन सा रोग आने वाला है। इस विषय में जानकारी मिलती है। यह सब अमेरिकन सेटेलाइट से हो रहा है।
डेढ़ लाख करोड़ के प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में डीपीआर पर लिया
नितिन गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश खेती में आगे बढ़ रहा है, मध्य प्रदेश वाटर कंजर्वेशन पर अच्छा काम कर रहा है। देश में 2000 अमृत सरोवर है। मध्य प्रदेश में 109 जबलपुर में रोड से मिट्टी निकालकर नदी नालों के किनारे अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की सड़क बहुत खराब थी। लेकिन अब मध्य प्रदेश की सड़क अच्छी हो गई हैं। मध्य प्रदेश में 3 लाख करोड़ के रोड प्रोजेक्ट हमने लिए हैं। इनमें से 75000 करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं और 32000 करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जबकि और आने वाले समय में डेढ़ लाख करोड़ के प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में हमने डीपीआर में लिया है।
5600 करोड़ के टाइगर कॉरिडोर की घोषणा
उन्होंने कहा कि उज्जैन बारोट ब्यूटीफुल एक्सप्रेस वे 2700 करोड़ का है जो 136 किलोमीटर का है जो दिसंबर 2025 में पूरा होगा। हम भोपाल से कानपुर से कानपुर जाने के लिए 33000 करोड़ से हम पांच ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बना रहे हैं। जबलपुर से टाइगर कॉरिडोर करोड़ के 5600 करोड़ की मंजूरी दी। बांधवगढ़ कान्हा और पन्ना टाइगर रिजर्व को जोड़कर यह कॉरिडोर बनाया जाएगा।
जबलपुर में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की भी घोषणा
नितिन गडकरी ने जबलपुर में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की भी घोषणा की। वहीं जबलपुर में एक और फ्लावर की मंजूरी दी। जिसमें 390 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। यह फ्लाईओवर जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में बनेगा। नितिन गडकरी ने भोपाल से जबलपुर से तक ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की भी घोषणा की। जिसके लिए 15000 करोड रुपए खर्च होंगे और 255 किलोमीटर लंबा हाईवे बनेगा। जिसका दिसंबर तक डीपीआर तैयार होगा।
लखनादौन से रायपुर एक्सप्रेस हाईवे को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री ने लखनादौन से रायपुर एक्सप्रेस हाईवे की भी मंजूरी दी। वहीं जबलपुर के अंपायर टॉकीज से ग्वारीघाट तक 900 करोड रुपए की लागत से रोप वे की भी मंजूरी दी। वहीं जबलपुर सिविक सेंटर से बलदेव बाग तक 200 करोड़ की लागत से रोप वे की घोषणा की। नितिन गडकरी ने कहा कि टोल में लगने वाले लोगों के पैसे को भी हमने बचाने का काम किया जो अब 200 की जगह 15 रुपए कर दिया गया है।
एमपी में चलाना चाहते हैं हवाई जहाज जैसी सीटर बस
नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर में हवाई जहाज जैसी 135 सीटर बस चल रही है। लिहाजा वो चाहते हैं कि ऐसी बस मध्य प्रदेश में भी चले ताकि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल से छुटकारा पाया जा सके। मेरे पास द्रोपदी की थाली है आप जितना बोलोगे उतना दूंगा। हम हाइड्रोजन को एनर्जी में कन्वर्ट करके एनर्जी निर्यात करने वाला देश बनेंगे, हमारा अन्नदाता अब एनर्जी दाता भी बनेगा। नितिन गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की बहुत तेज गति से कोशिश की जा रही है।
जबलपुर की चारों उंगली घी और सिर कढ़ाई में है: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के मामले में जबलपुर की चारों उंगली घी और सिर कढ़ाई में है। जबलपुर में टाइगर (नितिन गडकरी) ने आकर नए टाइगर कॉरिडोर रोड की सौगात दी है।
सीएम बोले- मंत्री गडकरी के प्रबंधन का चमत्कार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सड़कों के आधार पर देश का भाग्य बदलता है। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सड़क अधोसंरचना निर्माण और विस्तार का दायित्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संभाल रहे हैं। यह मंत्री गडकरी के प्रबंधन का चमत्कार है कि देश में सड़क और अधोसंरचना निर्माण के लिए वह कभी पैसे की कमी होने ही नहीं देते। देश की सीमा पर जवान और खेत में किसान की सजगता और मेहनत से ही देश की ताकत बनती है। बेहतर रोड नेटवर्क दोनों की ही सक्रियता और सामर्थ्य का आधार हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सुगम संपर्क, तेज विकास, बेहतर सुरक्षा और सब की समृद्धि सुनिश्चित करने के प्रण को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अद्यतन अधोसंरचना निर्माण के लिए निरंतर सक्रिय है।
रोड नेटवर्क सौगातों के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाकौशल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और निवासियों की रोड नेटवर्क संबंधी आकांक्षा-अपेक्षा को पूर्ण किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को दी गई रोड नेटवर्क संबंधी सौगातों के लिए प्रदेशवासियों की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अभिवादन करते हुए आभार जताया।
मंत्री राकेश सिंह ने सड़कें नहीं 56 भोग की थाली बनाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा बनाई गई सड़के 56 भोग वाली थाली की तरह है जो अद्भुत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में चमचमाती सड़कें लाइटों से जगमगाती सड़के खूबसूरत मोड़, गोलाकार टर्निंग पॉइंट इस तरह से रोड़ों को डिजाइन किया गया है। मानो वह सड़के नहीं बल्कि 56 भोग की स्वादिष्ट थाली हो।
प्रदेश में लिखी जा रही है लोक निर्माण से लोक कल्याण की सक्सेस स्टोरी
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी का यह दशक भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प का दशक है। प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय मंत्री गडकरी के दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ मुख्यमंत्री का जो एकात्म भाव है उससे मध्यप्रदेश आज लोक निर्माण से लोक कल्याण की सक्सेस स्टोरी लिख रहा है। राकेश सिंह ने कहा कि सात किलोमीटर लंबा यह फ्लाई ओव्हर जबलपुर के भविष्य को तय करने वाला है। इससे अब दमोह नाका से मदन महल की दूरी तय करने में 5 से 6 मिनट लगेंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मदन महल-दमोहनाका फ्लाई ओव्हर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर किया गया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पिछले वर्ष की गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें