कुंदन कुमार, पटना। उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। पटना में आज बुधवार (10 सितंबर) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद होता है और NDA के उम्मीदवार की शानदार जीत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी जी के काम और नाम और उपराष्ट्रपति के सुयोग्य उम्मीदवार के कारण जो एनडीए ब्लॉक का वोट था, उससे भी अत्यधिक वोट मिला है, जो यह संदेश देता है कि विपक्ष ने जो चाल चली थी, उसमें उसे करारा हार मिली। इससे यह स्पष्ट हो गया है की विपक्ष सिर्फ लड़ाई झगड़े के लिए अनावश्यक कुछ कार्यों को करने के लिए ही अपनी बुद्धि और ताकत लगती है।

वहीं, तेजस्वी यादव के द्वारा माई बहन मान योजना और नौकरी के नाम पर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जिसको लेकर के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, राजद और तेजस्वी यादव कांग्रेस और उनके घमंडिया गठबंधन का यह इतिहास रहा है की भ्रम फैलाना, झूठ का प्रचार करना, अभी सरकार बनी नहीं है और 15 वर्षों से जो यहां महागठबंधन की सरकार रही है और तेजस्वी यादव के माता-पिता की सरकार रही है, उसमें इन लोगों ने कुछ नहीं किया और अब सरकार बनी नहीं और बनने वाली नहीं है।

इनके लोग जाकर के जो मां बहन का फॉर्म भरवा रहे हैं। यह एक धोखा है और लोगों को हमारी मां-बहनों को विश्वास है कि वह मोदी जी के विकास में मोदी जी के सम्मान में मोदी जी के सेवा में भरोसा है। NDA में और बिहार में नीतीश कुमार जी पर भरोसा है। तेजस्वी जी के कुछ भी कहने से लोग भ्रम में आने वाले नहीं हैं, लेकिन गरीबों को ठगने के लिए, मां-बहन को ठगने के लिए इस तरह का भ्रम फैलाना उचित बात नहीं है।

नित्यानंद राय ने विपक्ष पर तंज करते हुए आगे कहा कि, गांव में कहावत है कि’ चोर को हमेशा चोरी से बड़ा प्रेम होता है। इस देश के लिए अनेकों चोरी करने वाले लोग, गरीबों के हक की चोरी करने वाले लोग और बिहार में चारा चोरी और अलकतरा व दूध की चोरी और घोटाला करने वाले जैसे लोग, जो कहते हैं चोरों के दाढ़ी में तिनका विपक्ष वालों ने अपनी सारी चोरी के कारनामों को याद करके उनके दाढ़ी में, जो तिनका फंसा है ना, ये इन लोगों का संस्कार दिखाता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ये लोग बोलते कुछ और करते कुछ है। बिहार और देश को विकास चाहिए गरीबों को घर में खुशियां चाहिए। देश से गरीबी मिट रही है। बिजली मिल रहा है। गांव-गांव में सड़क है। अच्छे सुंदर रेलवे स्टेशन हैं। मोदी जी 15 तारीख को पूर्णिया की धरती पर आ रहे हैं और अब तक 14 लाख करोड़ की बड़ी सौगात बिहार के विकास के लिए मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दी है।

ये भी पढ़ें- 7 दिन में जवाब नहीं तो जाएगी कुर्सी! मेयर सीता साहू पर लगे गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें