कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पहलगाम की घटना दुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट शब्दों में, स्पष्ट रूप से, स्पष्ट संदेश दे चुके हैं. जिसके कारण आतंकवादियों को और आतंकवादियों के आंखों को मिर्ची लगी हुई है. पूरा देश एकजुट है. पूरे देशवासी एक जुट होकर प्रधानमंत्री के साथ है. 

‘देश को होना होगा एकजुट’

वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ऐसे पोस्ट डाल रहा हैं, जो अमर्यादित है और राजद के लोग बिहार में ऐसे नारे लगा रहे हैं, वह नारा आपत्तिजनक है. अभी समय है इस देश को एकजुट होकर आतंकवादी को समाप्त करने का और आतंकवादियों को सबक सिखाने का. 

‘बिहार का विकास चाहिए’

आगे नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार राज्य की जनता अपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूप में चयनित कर ली है. एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी. परिवारवादी और भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी और उसके नेताओं को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा. बिहार के लोगों को अपने बच्चों का भविष्य चाहिए, बिहार का विकास चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बाइक सवार अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी