अजयारविंद नामदेव, शहडोल: अब शहडोल संभाग की जनता के लिए विदेश में पढ़ने और नौकरी करने जाने की राह आसान हो गई है। अब शहडोल संभाग के लोगों भोपाल ,जबलपुर के पासपोर्ट कार्यालय के लिए चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। शहडोल कलेक्ट्रेट में पासपोर्ट कार्यालय की शुरुआत हो चुकी है। भारत सरकार के इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिला मुख्यालय के पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया। शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व समीपवर्ती आमजन को आवागमन में सुगमता होगी।

बेहतर मैनेजमेंट के चलते पन्ना पहले और सतपुड़ा दूसरे नंबर पर आया अव्वल, तेंदुओं की बढ़ी संख्या

केंद्रीय मंत्री ने किया पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ

लंबे इंतजार के बाद शहडोल संभाग के उमरिया,अनूपपुर, शहडोल के लोगों के पासपोर्ट कार्यालय खुलने का सपना आज पूरा हुआ। भारत सरकार के इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिला मुख्यालय के पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि देश के अंदर पासपोर्ट कार्यालय शुरू करने की जो योजना शुरू हुई थी उसी कड़ी में आज शहडोल में यह सुविधा शुरू हो रही है। शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व समीपवर्ती आमजन को विदेश यात्रा में सुगमता होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H