सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर आईटी छापा को लेकर तंज कसा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ जब मध्यप्रदेश से अलग राज्य बना उस समय रमन सिंह थे तो काफी ऊंचाईयों को छुआ. छत्तीसगढ़ में सरकार ए हो या बी हो फर्क नहीं पड़ता लेकिन छत्तीसगढ़ में किसी भ्रष्ट व्यक्ति के ऊपर इनकम टैक्स या कोई विभाग कार्रवाई करता है, उसकी चिंता नहीं करना चाहिए. उस पैसे को भारत और राष्ट्रनिर्माण के कार्य में ही खर्च किया जाएगा.

आपको बता दें हाल ही में प्रदेश व्यापारियों, नौकरशाहों और राजनेताओं के यहां आयकर विभाग की केन्द्रीय टीम ने छापामार कार्रवाई की थी. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था.