सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। एक तरफ दिनों दिन आम जनता महंगाई के बोझ से दबी जा रही है वहीं केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर महंगाई कम करने का दावा कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए सही कदमों की वजह से जो महंगाई यूपीए के कार्यकाल में 12 प्रतिशत थी अब वह 4 प्रतिशत रह गई है.

छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अनुराग ठाकुर रायपुर के एक निजी होटल में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि पहली बार मोदी सरकार के वित्त मंत्री के रूप में आया हूं. आज हमने छत्तीसगढ के व्यापरियों उद्योगपतियों और CA के साथ बात की है. सकारात्मक बैठक रही सबको बोलने का मौका मिला. इनकम टैक्स और GST पर चर्चा हुई. इनकम टैक्स से जुड़े हुए वर्षो से लंबित मामलों को 31 मार्च तक खत्म किया जाना है. इनकम टैक्स भरने की अलग अलग सुविधाएं दी जा रही है.

भारत की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन तक बनाने की ओर ये कदम उठाया जा रहा है महंगाई यूपीए के दौर में 12 प्रतिशत थी जो अभी 4 प्रतिशत है, हमने सही दिशा में कदम उठाए हैं.  व्यापारियों के लिए हमने टैक्स परसेंट कम किया है लगातार लोग टैक्स से जुड़ रहे हैं. बजट में हिंदुस्तान के व्यापारी को नुकसान ना हो इस वजह से इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई. बैंकिंग सेक्टर में लगभग 4 हजार 500 करोड़ रुपये की रिकवरी हो रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमने बहुत सारे कदम उठाए हैं. महंगाई दर भी हमने कम की है. हमने सही दिशा में कदम उठाए हैं. GST को आये हुए कम समय हुआ है लेकिन व्यापारियों और मीडिया का धन्यवाद करना चाहता हूं कि कम समय मे यह सफल रहा है.

उन्होंने कहा कोरोना वायरस का असर जब पूरी दुनिया पर पड़ रहा है तो हम भी इससे अछूते नहीं है. कोरोना वायरस के कारण चीन से आयात बंद किया है और देश के लोगों को उत्साहित करके उनसे कमी पूरी को जाएगी. साथ ही यस बैंक को लेकर मंत्री ने कहा कि जितने भी खाताधारक हैं सभी को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उनका पैसा सुरक्षित है. कुछ विदेश जाने वाले थे उन्हें भी रोक दिया गया है. ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक और बैंक के खाताधारक भी बचे उसके लिए ये कदम उठाया जा रहा है.