रायपुर. केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 4 मई को सुबह 10:45 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे. जिसके बाद वे हेलीकाॅप्टर से बीजापुर के लिए रवाना होंगे. केन्द्रीय मंत्री बीजापुर में पहले विभिन्न जन प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही जिले में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे.

नित्यानंद राय पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे. प्रेसवार्ता के बाद वेे कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. बीजापुर प्रवास के दौरान राय सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक लेंगे और जवानों के साथ रात्रि भोजन करेंगे. इसके बाद 5 मई को वे सुबह बीजापुर से रायपुर आएंगे जहां से वे दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ें : 14 मई को रायपुर में परफार्म करेंगे लकी अली, रायपुर रॉयल राउंड टेबल 317 का आयोजन …

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है. केंद्रीय मंत्री सरकार की योजनाओं का राज्य के सभी वर्गो तक उचित क्रियान्वयन की समीक्षा करने बार-बार प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं. देश के वो चिन्हित जिले जहां अपेक्षाकृत केंद्र की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पाया है या विकसित नहीं हो पाया है, वहां ये दौरे हो रहे हैं. 2016 से ये दौरे हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री समय-समय पर मंत्री ऐसे जिलों का दौरा कर रहे हैं. बीते दिनों यहां केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मंत्री अश्विनी चौबे भी प्रदेश का दौरा कर चुके हैं.