राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर मुहर लगी है। भाजपा ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। केरल से केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा भेजा जाएगा। उनका नाम पहले से ही तय माना जा रहा था। लल्लूराम डॉट कॉम ने भी बताया था कि उन्हें ही एमपी से राज्यसभा भेजा जाएगा। जिसके बाद अब आधिकारिक तौर पर नाम का ऐलान कर दिया। कल वह नामांकन जमा करेंगे। कुछ देर में लिस्ट भी जारी की जा सकती है।

 कौन हैं जॉर्ज कुरियन 

जॉर्ज कुरियन केरल से आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वह फिलहाल मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री हैं। कुरियन ने प्रधानमंत्री के साथ ही शपथ ली थी। भाजपा महासचिव और केरल के नेता जॉर्ज कुरियन का संगठन में मजबूत नाम है। उन्होंने केरल जैसे राज्य में पार्टी के लिए लंबे अरसे तक काम किया है। 1980 के दशक में जब समाजवादियों का एक समूह जनता दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ था, तब कुरियन भी महज 19 साल की उम्र में भाजपा से जुड़े थे।

क्यों खाली हुई सीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने के बाद राज्यसभा सांसद से इस्तीफा दिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। सिंधिया का कार्यकाल 2024 जून तक था। 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव तीन सितंबर को होंगे। 

नाम वापसी की तारीख रहेगी 27 अगस्त

राज्यसभा उम्मीदवार अब 27 अगस्त तक वापस ले सकते हैं। इससे पहले 26 अगस्त आखिरी तारीख थी। लेकिन अवकाश होने की वजह से अभ्यर्थी अब 27 को नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। 21 अगस्त तक राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। प्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। इसलिए राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया अब 27 अगस्त को होगी। पहले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होना थी। बता दें कि नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख कल है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m