पीलीभीत. जिले में नेटवर्क की समस्या को लेकर पीलीभीत सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिख कर समस्या के निराकरण करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि पूरनपुर क्षेत्र के कई गांवों में अब नेटवर्क को दुरुस्त करने की पहल कुछ ही दिनों में दिखेगी. अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक बाजपेई ने भी नई दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की.

नेटर्वक सबंधित सम्सयाओं का होगा निराकरण

बता दें कि पूरनपुर के कई गांवों में नेटवर्क संबंधी परेशानी होने के कारण दूर संचार का पूरा फायदा क्षेत्रीय ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है. इस पर सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने संचार मंत्रालय में मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पूरनपुर विधानसभा के अंन्तर्गत महुआगुंदे,कुर्रिया कलां आदि के गांव में नेटर्वक सबंधिंत परेशानियां है.यहां बीटीएस की जरुरत है.इसका निराकरण किया जाए.

ग्रामीण परेशान

गौरतलब है कि कई गांवों में आज भी मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है. सोशल मीडिया और संचार क्रांति के इस दौर में मोबाइल नेटवर्क के अभाव में शासन की ऑनलाइन योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक