कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की असफलता को BJP ने भुनाया और NDA की सरकार 2014 में बनी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी लगातार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हम अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे और बिहार में भी इसका दम दिखेगा. 

‘भारत ने पाकिस्तान पर जमके हमला किया’

रामदास अठावले ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश है. पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर का 1/3 हिस्सा ले लिया है. आतंकवादियों का जड़ पाकिस्तान है. उन्होंने कहा कि जब पहलगाम हमला हुआ, तो पाकिस्तान के आर्मी ने आतंकवादियों को संरक्षण दिया. पहलगाम में हुए हमले में कई सिविलियंस मारे गए और कई राज्यों के लोग वहां  मारे गए. कश्मीर में 377 हटने के बाद टूरिस्ट बढ़ने लगे थे और लोग वहां घूमने जाते थे, लेकिन इस हमले के बाद आतंकियों ने कोशिश की की टूरिस्ट ना आए. ऑपरेशन सिंदूर के तहद भारत ने पाकिस्तान पर जमके हमला किया.

‘हमारी पार्टी भी भारत जिंदाबाद यात्रा निकालेगी’

खड़गे जी जो कह रहे है की छोटी-मोटी घटना थी, लेकिन ये गलत है. हम मांग करेंगे की सामने-सामने की लड़ाई अब भारत-पाकिस्तान के बीच होनी चाहिए. हम चाहते है की पाकिस्तान ने जो कश्मीर लिया है, वो लौटा दें. हमारी पार्टी भी भारत जिंदाबाद यात्रा निकालेगी. ये पूरे देश में निकाला जाएगा. 

‘NDA मुसलमानों के खिलाफ नहीं है’

जन-धन योजना को लेकर कहा कि 6 करोड़ 33 लाख खाते बिहार में खुले है. मुद्रा योजना में 2 करोड़ से ज्यदा लोगों को मुद्रा योजना का सहायता मिला है. 1 करोड़ 16 लाख नई गैस कनेक्शन बिहार में लगी है. पक्के मकान को लेकर कहा कि पूरे बिहार में 50 लाख लोगों को मिला है. NDA मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, जो लोग कह रहे है कि मोदी जी ने वक्फ बोर्ड के जमीनों को छीन रही है, ये गलत है. भारत सरकार के पास माइनॉरिटी डिपार्टमेंट है, तो जो कहते है की मुस्लिमों के खिलाफ NDA है, वो गलत है. बुद्ध लोगों की मांग है की उनका भी ट्रस्ट बनाया जाए और बुद्धों की जमीन बुद्धों के हवाले करना चाहिए.

‘किसी का मुंह बंद करना संविधान के खिलाफ है’

आठवले ने कहा कि हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है की नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. मेरी पार्टी अब बिहार में एक भी सीट नहीं लड़ेगी, अभी हमारा जनाधार बिहार में नहीं है. हमारे स्वर्गीय रामविलास पासवान जी से बहुत अच्छा संबंध है और उनके बेटे से भी अच्छा है. मै नीतीश कुमार और NDA के प्रचार के लिए आऊंगा. चिराग पासवान को लेकर कहा कि अभी NDA उन्हें बिहार में CM नहीं बनाएगा. आखिरी इलेक्शन में रामविलास जी थे. इस बार चिराग अपना खुद  का फैसला लेंगे. हमको लगता है की चिराग पासवान को बिहार में नहीं आना चाहिए. केंद्रीय डेलीगेशन पर कहा कि किसी का मुंह बंद करना संविधान के खिलाफ है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता जो कह रहे है, वो गलत है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि एवं 2 दर्शकों को बाइक सवार अपराधियों ने मारी कई गोलियां